Posts

Showing posts from December 23, 2017

क्रिसमस क्या है ? और क्यों मनाते है ?

Image
वैश्वीकरण होने से विश्व के समस्त देशों को ना केवल आर्थिक रुप से लाभ हुआ है, बल्कि सभी देशों के लोगों के बीच सामाजिक सौहार्द, प्रेम और भाईचारे की भावना को भी बढ़ावा मिला है  ।  इसका एक बहुत ही अच्छा उदाहरण है यहां पर प्रस्तुत है  ।  कुछ त्यौहार जिन्हें पहले किसी धर्म के लोगों के अनुयायियों द्वारा या किसी एक देश में मनाए जाते थे  ।  वैश्वीकरण के पश्चात, वह पूरे विश्व में प्रत्येक देश के निवासियों द्वारा मनाए जाने लगे हैं  ।  इसी कारण से सभी त्योहारों ने सार्वभौमिक उत्सव का रुप ले लिया है  ।  क्रिसमस भी इसी प्रकार का त्योहार है  ।  वैसे तो ईसाइयों के सबसे महत्वपूर्ण उत्सव के रूप में माना जाता है  ।  लेकिन वैश्वीकरण के पश्चात, अब पूरे विश्व में सभी देशों में तथा अन्य धर्मों के अनुयायियों द्वारा भी बड़ी धूमधाम से मनाते हुए देखते हैं  । क्रिसमस क्या  है ? क्रिसमस शब्द क्राइस्ट मास अथवा क्राइस्ट माइसे शब्द से उद्घृत हुआ है  ।  जीसस क्राइस्ट का अर्थ है जीसस क्राइस्ट का जन...